REPORT TIMES
चिड़ावा। शहर की गौशालाओं में आज गायों की खूब सेवा हुई। नंदी गौशाला में समाजसेवी शीशराम सैनी और ईओ जुबेर खान की अगुवाई में गोपाष्टमी पर्व के मौके पर ओमप्रकाश हजारीलाल सैनी स्मृति मेमोरियल सेवा संस्थान के बैनर तले गायों को चारा और दलिया खिलाया।
इस दौरान पार्षद सत्यपाल जांगिड़, देवेंद्र सैनी, अभिषेक पारीक, चरणसिंह, रामनिवास सैनी, दयाराम ओजटू सहित गणमान्य जन मौजूद रहे। वहीं श्री कृष्ण गौशाला में गौशाला कमेटी ने भी आचार्य पंडित मुकेश पुजारी के सानिध्य में गायों की पूजा की और चारा खिलाया। इस मौके पर गौशाला समिति बैठक भी हुई।
जिसमें अध्यक्ष परसाराम सूरजगढ़िया ने सभी का स्वागत किया। मंत्री उमेश चौधरी ने आय व्यय का विवरण पेश किया। इस दौरान राजेंद्र भालोठिया, अश्विनी मालानी, राजेश वेद, प्रदीप मोदी, सुरेश डालमिया, सत्यनारायण खंडेलिया,
आशीष चौधरी, विश्वनाथ अरडावतिया, श्यामसुंदर पुजारी, अनिल मालानी, सुरेश शर्मा , श्याम सुन्दर जांगिड़, सत्येंद्र कौशिक आदि मौजूद रहे।
Advertisement