Report Times
latestOtherचिड़ावाजयपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानरेलवेस्पेशल

Railway:रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन टिकट को लेकर रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

Railway: अब पिलानी, मलसीसर या किसी भी गांव कस्बे में अपने घर पर बैठा व्यक्ति भी बिसाऊ, झुंझुनूं, सीकर या किसी भी रेलवे स्टेशन का साधारण श्रेणी का टिकट ले सकता है। रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप में बदलाव किया है। यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से टिकट बुक करने की दूरी की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। ऐसे में अब जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक किए जा सकते हैं। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल एप में बड़ा बदलाव किया है। इसमें जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है। इस सुविधा के प्रारम्भ होने से अब यात्री जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक करवा सकते हैं।

ऐसे समझें

पहले एप के माध्यम से यात्री संबंधित स्टेशन से अधिकतम बीस किलोमीटर दूर से ही टिकट ले सकता था, जैसे पिलानी का कोई व्यक्ति झुंझुनूं स्टेशन से किसी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना चाहता है तो वह अपने घर बैठे मोबाइल के यूटीएस एप से साधारण टिकट नहीं ले सकता था। पहले टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी 20 किलोमीटर थी। अब दूरी की बाध्यता खत्म कर दी गई है। अब घर बैठे किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन का साधारण टिकट लिया जा सकता है। टिकट के लिए यात्री को कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए उसके मोबाइल में यूटीएस एप होना जरूरी है।

ट्रेन में सफर के दौरान नहीं बनेगा टिकट

इस एप की एक और विशेषता है कि चलती ट्रेन में इस एप से टिकट नहीं ले सकते। टिकट के लिए व्यक्ति को पटरियों से तय दूरी पर खड़े रहकर ही टिकट लेना पड़ेगा।

Related posts

उत्तराखंड में सीमा पर बादल फटा, पिथौरागढ़ और नेपाल में भारी तबाही; 50 से अधिक मकान हु्ए जलमग्न

Report Times

नाबालिगों से दुष्कर्म करने वाला 68 के साल प्यारे मियां को उम्रकैद की सजा

Report Times

राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर 5 दिनों से चल रहे अभ्यर्थियों के धरने पर अब चढ़ने लगा राजनीतिक रंग, कुछ छात्र भाजपा दफ्तर भी पहुंचे

Report Times

Leave a Comment