Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमखाटूश्यामजीटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं और दुकानदारों में फिर चली लाठियां, बचने के लिए चीखती रहीं महिलाएं

REPORT TIMES : राजस्थान के सीकर स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है. कुछ दिन पहले मंदिर परिसर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. मंदिर समिति ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही थी. लेकिन एक बार फिर रींगस के खाटूश्याम मंदिर में बरसात के मौसम में लोगों पर लाठीचार्ज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें श्रद्धालुओं और दुकानदारों के बीच जमकर लाठियों चलाई जा रही है.

देखे वायरल वीडियो

https://www.facebook.com/share/v/19msE4zsd4/

वायरल वीडियो में बर्बरता का मंजर

इस नए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि  मारपीट के दौरान युवा से लेकर महिलाएं तक, एक दूसरे को बड़ी बेरहमी से लाठियों के जरिए पीट रहे है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग, जिन्हें कथित तौर पर भक्त और दुकानदार बताया जा रहा है, जमकर लाठी-डंडे चला रहे हैं. उनकी चपेट में जो भी आ रहा है, उसे बख्शा नहीं जा रहा है. यहां तक कि महिलाओं को भी लाठी-डंडों से नहीं बख्शा गया, जो इस घटना की गंभीरता को और बढ़ा देता है.

पुलिस जांच जारी, मुकदमा दर्ज नहीं

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई औपचारिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर घटना की सच्चाई और इसमें शामिल लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

कुछ दिन पहले एक आदमी का लाखों रुपये का उड़ाया था बैग

बता दें कि कुछ दिनों से खाटूशयाम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगातार सवाल भी उठ रहे है. हाल ही में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे के निवासी भगवती प्रसाद सोनी रींगस रोड स्थित द्वारिकेश भवन में अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मनाने खाटूश्यामजी आए थे. इस दौरान दो अज्ञात युवकों ने उनका पर्स चुरा लिया, जिसमें ढाई लाख रुपए नकद और करीब 25 ग्राम सोना था.

Related posts

बीजेपी के ही एक अन्य पूर्व विधायक दाता राम की बेटी भी टिकट की मांग कर रही हैं. बसपा ने मनोज घुमरिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस और बीजेपी में टिकट को लेकर मचे घमासान के कारण अब तक उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.

Report Times

चंद्र ग्रहण के अशुभ योग से इन राशियों पर असर

Report Times

गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ केरल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लंबे समय से टकराव

Report Times

Leave a Comment