Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानसीकरसोशल-वायरलस्पेशलस्वास्थ्य-और-फिटनेस

राजस्थान के सीकर में 9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में टिफिन खोलते समय हुई बेहोश

REPORT TIMES : राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दांतारामगढ़ के स्कूल में 9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हो गई.  खबर के मुताबिक बच्ची खाने का टिफिन खोल रही थी, इस दौरान वो बेहोश हो गई और बाद में अस्पताल ले जाते वक़्त उसकी मौत हो गई.

पूरे मामले की जानकारी देते हुए आदर्श विद्या मंदिर स्कूल दांता के प्रधानाचार्य नंदकिशोर तिवाड़ी ने बताया कि स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की प्राची कुमावत पुत्री भागचंद उजीवाल निवासी दांता दो-तीन दिन से हल्के सर्दी जुकाम हो जाने के चलते स्कूल नहीं आई थी और कल स्वस्थ होने के बाद वह स्कूल पहुंची.

टिफिन बॉक्स खोलते समय हुई बेहोश 

प्राची ने प्रार्थना सभा में भी भाग लिया और फिर कक्षा में पढ़ाई भी की. उसके बाद इंटरवल में प्राची भोजन करने के लिए अपना टिफिन बॉक्स खोलने लगी तभी वह अचेत होकर गिर पड़ी. स्कूल प्रशासन ने जाकर उसे संभाला और नजदीकी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया लेकिन उसे दौरान बच्ची के दो अटैक आ चुके थे, जिस पर चिकित्सकों ने बच्ची को सीकर रेफर कर दिया.‌

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीकर पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चों की मौत हो गई. 9 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत का जिले का संभावित है यह पहला मामला है.

डॉक्टर ने क्या बताया ? 

इस मामले में जब एनडीटीवी संवाददाता ने दांता सीएचसी अस्पताल के चिकित्सक डॉ आर जांगिड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक के लक्षण थे. उन्होंने खुद और फिजिशियन डॉक्टर सोभाग सिंह ने लगभग एक से डेढ़ घंटे मेहनत की, रिकवर भी हुआ था, फिर हमने उसे सीकर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई.

Related posts

जयपुर में घास काट रही महिला पर अचानक हमला:चाकू से कई वार किए, लोगों ने हमलावर को पकड़ा

Report Times

दिल्ली से गोवा जा रहा था सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा, राजस्थान में क्यों हुई गिरफ्तारी?

Report Times

Bizarre News: वाइन की बोतल क्यों नहीं होती है नीचे से चपटी, कारण जानकार हो जाएगें हैरान

Report Times

Leave a Comment