Report Times
उतराखंडचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा में साढे़ तीन घंटे और गांवों में 10 से 12 घंटों तक बिजली कटौती

चिड़ावा।संजय दाधीच

चिड़ावा शहर में आज बिजली कटौती से लोग परेशान नजर आए। गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया। शहर में पिछले दो दिन से तीन से चार घंटे बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती से लोग के राजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है।

आगे से आदेशानुसार जो रही कटौती

अजमेर डिस्कॉम चिड़ावा के एईएन कृष्ण कुमार डिगरवाल ने बताया कि चिड़ावा शहर में आमतौर पर तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है। प्रतिदिन आदेश आते है, उसी के अनुसार बिजली कटौती की जाती है।

गांवों में हालात खराब

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती का कोई तय समय नहीं है। एईएन ने बताया कि फिलहाल आठ घंटे से 12 घंटे तक की बिजली कटौती की जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों का गर्मी में बिजली ना होने से हाल बेहाल है। लोग बिजली की मांग कर रहे हैं।

ट्रांसफार्मर खराब होने से शहर में अतिरिक्त कटौती

शहर में ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिसको बदला जा रहा है, जिसके चलते शहर में बिजली कटौती चल रही है। इसके चलते करीब 4 घंटे तक बिजली गुल रही। इसके बाद कुछ देर बिजली आई और फिर गुल हो गई।

Related posts

चंबल नदी में डूबे 8 श्रद्धालु, कैला देवी दर्शन करने जा रहे थे सभी; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Report Times

Raterwal Seeds : लोकप्रिय मूंगफली बीज KING-666 की पहली खेप पहुंची चिड़ावा

Report Times

योगी के मंत्री आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार, जमानत बांड दिए बिना अदालत कक्ष से गायब

Report Times

Leave a Comment