REPORT TIMES : झुंझुनूं पुलिस लाइन में बुधवार रात एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। देवीपुरा निवासी कॉन्स्टेबल गणेश (42) कुछ समय से पुलिस लाइन में ड्राइवर के पद पर तैनात थे। कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि अभी मौत का कारण सामने नहीं आया है। लेकिन, गणेश के साथियों ने उन्हें कमरे में बेहोशी की हालत में देखा था। इसके बाद उन्हें बीडीके हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

मौके से नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक कॉन्स्टेबल गणेश मीणा बुधवार देर शाम तक ड्यूटी पर थे। देर शाम साथियों के साथ सामान्य बातचीत भी कर रहे थे। इसके कुछ ही समय बाद उन्हें अचेत अवस्था में देखा गया।
थाना अधिकारी ने बताया कि मौके पर न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही कोई संदिग्ध सामान मिला है। फोरेंसिक टीम ने भी कमरे की जांच की है।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लाइन परिसर में सन्नाटा छा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे।
