REPORT TIMES
जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत हो गई है. वहीं एक घायल हो गया है. मंगलवार को दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाई. फिर तेज रफ्तार में भाग निकले. गोगामेड़ी को प्राथमिक उपचार के लिए मेट्रो मास हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

पुलिस के अनुसार- श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर फायरिंग की गई है. दोपहर करीब 1:45 बजे गोगामेड़ी घर के बाहर खड़े थे. इसी दौरान स्कूटी पर दो बदमाश आए. बदमाशों ने गोगामेड़ी कीMurder के लिए दो राउंड फायर किए. फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. दो राउंड फायर कर बदमाश तेजी से स्कूटी लेकर फरार हो गए. फायरिंग की सूचना पर श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
