परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के जन्मदिवस से उनकी पुण्यतिथि तक हम प्रतिदिन आपको करा रहे हैं बाबा की अलग-अलग मूर्तियों के दर्शन।
आज हम आपको करा रहे हैं कॉलेज रोड के पास पोद्दार पार्क स्थित सनातन आश्रम की परमहंस पीठ में विराजित बाबा की मूर्ति के दर्शन। परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा की बड़ी ही दिव्य और मनमोहक मूर्ति वर्ष 2018 में विराजित कराई गई। खास बात ये है कि बाबा की ये मूर्ति स्थापित नहीं है। बाबा की ये मूर्ति सामान्य दिनों में पूर्वाभिमुख रहती है। लेकिन दिव्य सन्देश यात्रा के वक्त बाबा की ये मूर्ति उत्तराभिमुख रखी जाती है। बाबा की इन मूर्ति के पीछे लगी विशाल तस्वीर यात्रा के बाद बाबा की मूर्ति के पीछे ही विराजित कराई जाती है। परमहंस पीठ के अधिष्ठाता वाणीभूषण पं.प्रभुशरण तिवाड़ी ने बताया कि बाबा की कृपा उनके परिवार पर हमेशा ही रही और अब बाबा की इस मूर्ति के दर्शन करने वालों ने भी कई चमत्कार यहां देखे हैं। ऐसे में बाबा के दर्शनों को काफी लोग आते हैं। अब दीजिए इजाजत …डडडड
अब दीजिए इजाजत…डडडड