Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

कॉरोना के खात्मे, निरोगी काया और विश्व कल्याण हवन में दी आहुतियां

चिड़ावा।संजय दाधीच
चिड़ावा। शहर की मंड्रेला रोड पर बिंवाल भवन के पास रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर में भागवत कथा के समापन पर हवन हुआ। इस दौरान संत राजाराम महाराज ने बताया कि विश्ववकल्याण के साथ ही देश से कॉरोना महामारी के खात्मे और सभी की निरोगी काया की कामना को लेकर हवन में आहुतियां दी गई। उन्होंने कहा कि हवन कर देवताओं को तृप्त किया जाता है। इससे देवता प्रसन्न होते हैं और मंगल कामनाओं की पूर्ति करते हैं। ओस दौरान हवन में मुख्य यजमान सुरेश जलिन्द्रा व अन्य श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। संत राजाराम ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से ना केवल विकारों का नाश होगा बल्कि आध्यात्म की ओर जीव का झुकाव होगा। आस्था, विश्वास और श्रद्धा से ही ईश्वर की कृपा का पात्र बना जा सकता है। हवन की पूर्णाहुति के बाद यज्ञ भगवान की महा आरती की गई और भगवान के भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर  ज्ञानप्रकाश, मंजू देवी, कपिल कटेवा काशी, ओमप्रकाश, राजकुमार, गीता देवी, मनोज, अशोक सहित काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

पेपर लीक केस में हुई ED की छापेमारी, प्रहलाद जोशी का अशोक गहलोत सरकार पर पलटवार

Report Times

चिड़ावा : सेही रोड पर इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में विराजे हैं शिव

Report Times

झुंझुनूं : धार्मिक स्थलों की व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड स्तरीय कमेटी का गठन

Report Times

Leave a Comment