Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसीकरस्पेशल

बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे दोस्तों पर जानलेवा हमले का मामला: बाबा गैंग के दो बदमाशों को पकड़ा, बिना नंबरी मोटरसाइकिल से फरार होने की फिराक में थे

REPORT TIMES : सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे दोस्तों पर जानलेवा हमला करने के मामले में 24 दिन से फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी बिना नंबरी बाइक लेकर मुंह पर कपड़ा बांधकर फरार होने की फिराक में थे। दोनों आरोपी बाबा गैंग के एक्टिव सदस्य हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

बदमाशों ने बर्थडे बॉय का अपहरण किया

गोकुलपुरा थाना SHO प्रीति बेनीवाल के अनुसार 6 अक्टूबर को सोनू मेहरा ने पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया कि वह अपने दोस्तों के साथ नाबालिग दोस्त कान्हा का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था। इसी दौरान वहां पर बाबा के सुनील मीणा, संजय, राजेंद्र, शैतान और 6-7 लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने आते ही हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में सोनू के दोस्त पिंटू का सिर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बदमाशों ने बर्थडे बॉय कान्हा का अपहरण किया और फिर उसे सुजावास बीहड़ में ले जाकर मारपीट करके चले गए।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से दूर रहे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपियों के आने-जाने का रूट आईडेंटिफाई किया और उनके मकान पर भी कई बार दबिश दी। लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका। आज सूचना मिली कि घटना में शामिल आरोपी सुनील और राजेंद्र रामू का बास चौराहे की तरफ आए हुए हैं।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां दोनों बदमाश सुनील मीणा उर्फ गोरिया (21) पुत्र जीवणराम और राजेंद्र उर्फ मोटा (19) पुत्र प्रेमाराम रामू का बास चौराहे के नजदीक बिना नंबरी बाइक पर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए मिले। दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए ठिकाने बदल रहे थे। आज भी वह बाइक लेकर कहीं फरार होने की फिराक में थे। इससे पहले ही दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों आरोपी बाबा गैंग के एक्टिव सदस्य हैं। इनमें सुनील पर पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में कांस्टेबल जयसिंह और विकास की अहम भूमिका रही।

Related posts

वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र कटेवा का हुआ सम्मान, युवा महोत्सव में मिला सम्मान.

Report Times

कोटपूतली में महाप्रसादी, JCB मशीन से बनाया चूरमा, कंप्रेशर से साफ कीं बाटी?

Report Times

मेरी यू-टर्न की आदत नहीं, मैं राजस्थान आता जाता रहूंगा- पायलट को ओवैसी ने दिया करारा जवाब

Report Times

Leave a Comment