Report Times
latestOtherकरियरकृषिचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमस्पेशल

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान का जिला स्तरीय विशाल  कृषि मेला 23 फरवरी को

REPORT TIMES
चिड़ावा। क्षेत्र में घटते भू-जल स्तर एवं कृषि में पानी के बढते हुए दोहन एवं बढते हुए पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए कार्य कर रहे सामाजिक संगठन रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से 23 फरवरी को जिला स्तरीय कृषि मेले का आयोजन रामकृष्ण जयदयाल डालमिया खेल-कूद परिसर में किया जाएगा।कृषि मेले का उद्देश्य कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्रों में आधुनिक जानकारियों से अवगत कराना तथा उसे दैनिक कार्यों में शामिल कराना है। इसके अलावा मिट्टी व जल संरक्षण के तरीके, उन्नत किस्म के बीज, जैविक खेती, कटाई -उपरान्त रख रखाव और संरक्षित खेती आदि के बारे में नवीनतम जानकारी भी मेले के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
मेले में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारियां दी जाएगी। किसानों मे प्रकृति प्रदत संसाधन (जल) का विवेकपूर्ण उपयोग जागृति लाने, किसानों को विभिन्न संस्थाओं की ओर से दिए जाने वाले तकनीकि ज्ञान, ऋण, बीमा व अन्य सहायता के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस मेले में सभी ग्रामीणों, कृषि से जुड़े संस्थानों एवं कृषि से संबंधित व्यवसायी शामिल होंगे। संस्थान के कृषि समन्वयक शुबेन्द्र भटट् ने बताया कि इस मेले में कृषि संबंधी समस्याओं का विशेषज्ञों के माध्यम से मौके पर समाधान होगा। फसल प्रतियोगिता पशुओं से संबंधित बीमारियों की जानकारी और उपचार हेतु सलाह, खाद एवं बीज कम्पनियों की स्टाल, कृषि संबंधित विभागीय प्रदर्शनी, ड्रिप-सिंचाई, सौर उर्जा संयंत्र, कृषि यन्त्र, इंश्योरेंस कंपनी एवं बैंक की स्टाल और वर्षा जल संरक्षण माॅडल आदि रहेंगे।
Advertisement

Related posts

रामनवमी 2024 को लेकर बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर वाहनों को नहीं मिलेगी एंट्री..

Report Times

BJP निकालेगी राजस्थान परिवर्तन यात्रा, रूट फाइनल, PM मोदी बड़ी रैली में करेंगे समापन!

Report Times

DSP ने किया पेशाब, MLA ने चटवाए जूते; अब मिल रही जान से मारने की धमकी, दलित पीड़ित ने लगाई गुहार

Report Times

Leave a Comment