Report Times
latestOtherआक्रोशचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

किसानों का धरना जारी, नहर की मांग 

REPORT TIMES 
चिड़ावा। सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर किसान सभा के बैनर तले नहर मांग रहे किसानों का धरना 45 वें दिन भी जारी रहा। नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पिचानवां के सोनु योगी की अध्यक्षता में धरने को युवाओं का भरपूर समर्थन मिला।  इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पानी ना होने से युवाओं की खेती छीन गई।  रोजगार व लघु उद्योग सब ठप हो गया। अब तो नहर आने पर ही समाधान होगा। धरने को संबोधित करते हुए शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री ने कहा कि क्यों सरकार नहीं चेत रही हैं, जिम्मेदारी से दूर भागना कोई बुद्धिमत्ता नहीं है। 30 साल से अटकी नहर शेखावाटी का हक है।
इसे दिलाने में इतनी ढीलाई क्यों की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि अब किसान ही नहीं बल्कि हर तबका जाग उठा है, नहर नहीं आने तक आन्दोलन जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतरने को किसान तैयार है। धरनों पर प्रतिदिन महिला वर्ग भी जुट रहा है। सभी ने एकजुट होकर निर्णय किया है कि जब तक नहर कार्य धरातल पर नहीं उतरेगा, तब तक धरने से नहीं हटेंगे। धरने पर किसान सभा तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रदीप चाहर, बूटीराम, सतपाल चाहर, शीशराम, दीपक शर्मा, प्रभुराम, जयसिंह, औमप्रकाश, सौरभ, करण, कपिल, मूलाराम, मोहनलाल, बनवारीलाल, गीता देवी, संतोष देवी, ग्यारसी, जगराम, धर्मपाल, प्रधानसिंह, महेश चाहर, संदीप, बनवारी झाबर, आदि उपस्थित रहे। खुडाना में भी धरने को दसवां दिन था। धरने की अध्यक्षता सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में बिहारीलाल शर्मा, वीरेंद्र, महिपाल कटेवा, सुरेश शर्मा, शिशुपाल कटेवा, पृथ्वी सिंह, मुरारीलाल, अरमान अली, सुभाष, कैलाश, रामसिंह, भोपाराम, गोपीराम, राजेश सहित किसान मौजूद रहे।

Related posts

पिथौरागढ़ में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

Report Times

‘सरदारशहर में जीत कांग्रेस के सुशासन पर जनता की मुहर’ , गहलोत बोले- 2023 में बदलेंगे रिवाज

Report Times

राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से है शुरू, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

Report Times

Leave a Comment