Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

व‍िधानसभा के बाहर व‍िपक्ष का हंगामा, वोट चोर ल‍िखी तख्‍त‍ियां लेकर पहुंचे; सदन 3 सितंबर तक स्थगित

REPORT TIMES : राजस्थान विधानसभा सत्र आज (1 सितंबर) से शुरू हो गया है. विपक्ष के विधायक एकजुट होकर सदन के बाहर पहुंचे. वोट चोर लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की. वोट चोरों सवाधान, जाग गया हिंंदुस्तान और वोट चोर गद्दी छोड़ों तख्तियों पर लिखकर प्रदर्शन किया. विधानसभा पहुंचने पर मंत्रियों और विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया.  स्पीकर वासुदेव देवनानी से CM भजनलाल शर्मा ने मुलाक़ात की. शोकसभा के बाद 3 सितंबर सदन स्थगित कर दिया.

सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा 

विधानसभा सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस विधायक दल ने अपने तेवर दिखाए. विधायक आवासीय परिसर से कांग्रेस के विधायक एक साथ पैदल मार्च के रूप में विधानसभा पहुंचे.

कारखाना संशोधन विधेयक सदन में रखा गया

सत्र में राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 सदन के पटल पर रखा. चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अध्यादेश प्रस्तुत किया. कारखाना संशोधन विधेयक सदन में रखा गया. खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विधेयक रखा. माल एवं सेवा कर द्वितीय संशोधन विधेयक भी सदन में रखा गया.  वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने संशोधन विधेयक रखा.  स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अंता सीट खाली होने की सूचना विधानसभा को दी.

विपक्ष ने नारेबाजी की, देवनानी ने लगाई फटकार 

विपक्ष नारेबाजी कर रहा है. पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से नारे लगाए. इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने हिदायत दी. उन्होंने कहा कि भाषा का ध्यान तो रखा ही जाना चाहिए. आप सड़क या चौराहे पर नहीं हैं. बल्कि विधानसभा के सम्मानित सदन में हैं.

विधायकों से शांति की अपील की 

स्पीकर वासुदेव देवनानी ने की विपक्ष के विधायकों से शांत रहने के लिए कहा. सदन में शोकाभिव्यक्ति के दौरान शांति रखने की अपील की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात रखनी चाही. लेकिन स्पीकर वासुदेव देवनानी ने इनकार कर दिया. उन्हाेंने कहा कि आप भले सदन के नेता हों.  लेकिन शोकाभिव्यक्ति के दौरान किसी को भी कुछ बोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती. उन्होंने कहा कि सदन नियम और प्रक्रिया से चलेगा.

Related posts

MP-राजस्थान में भी लागू होगा छत्तीसगढ़ वाला फॉर्मूला या CM को लेकर मिलेगा सरप्राइज?

Report Times

बुलडोजर के बाद राजस्थान में रोड रोलर एक्शन, कोटा पुलिस ने किसे दिया मैसेज?

Report Times

Breaking News Today 31 March: सोनिया गांधी ने उठाया मनरेगा का मुद्दा, कहा- बजट में कटौती से श्रमिकों के भुगतान पर पड़ रहा असर

Report Times

Leave a Comment