Report Times
latestOtherआक्रोशकार्रवाईखाटूश्यामजीटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानविरोध प्रदर्शनव्यापारिक खबरसीकरस्पेशल

खाटूश्याम जी में फिर सामने आया मारपीट का मामला, पुलिस और व्यापारी हुए आमने-सामने

REPORT TIMES : देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक खाटूश्यामजी में मारपीट और हाथापाई के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले श्याम भक्तों और दुकानदारों के बीच मारपीट का मामला सामने आया, फिर प्रसाद पर पैर रखने का और अब एक बार फिर खाटूश्याम के व्यापारी और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं.

क्या था मामला

यह मामला खाटूश्यामजी व्यापार मंडल से जुड़ा हुआ है. इसके अध्यक्ष सोनू जोशी के साथ आज( गुरुवार) सुबह मंदिर जाते समय एक पुलिसकर्मी ने मारपीट की. जिसके बारे में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी ने बताया कि जलझूलनी एकादशी पर मेले के कारण खाटूश्यामजी मंदिर जाने वाले रास्ते में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है. जिसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. आज (गुरुवार) सुबह जैसे ही वह मंदिर जाने के लिए अपने घर से दुकान की ओर जा रहे थे, तभी बाजार में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से उनकी कहासुनी हो गई.

उन्होंने आगे बताया कि वह आराम से मंदिर मार्ग पर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने तैनात पुलिसकर्मी से लोगों की आवाजाही न रोकने को कहा. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को आने-जाने से न रोकें, उन्हें आने दें. इस पर पुलिसकर्मी ने सोनू जोशी से बदसलूकी शुरू कर दी. जिसके बाद कुछ ही देर में कहासुनी हाथापाई में बदल गई.

पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े व्यापारी

खाटूश्यामजी मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों को जब अध्यक्ष के साथ मारपीट की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके बाद व्यापारी धरने पर बैठ गए और पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

Related posts

राजस्थान में बारिश और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए किया एलर्ट जारी

Report Times

राजे जन्मदिन पर देंगी आलाकमान को संदेश या दो टूक जवाब! खत्म होगी CM फेस की लड़ाई?

Report Times

जयपुर : हाईकोर्ट ने बोर्ड परीक्षा पर रोक से किया इनकार

Report Times

Leave a Comment