Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

ACB का बड़ा एक्शन, सांचौर में 50 हज़ार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया ट्रैप

REPORT TIMES : सांचौर के सरवाना थाने में बाड़मेर ACB की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है पुलिस थाना सरवाना में पदस्थापित हेड कांस्टेबल भंवरलाल को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में भंवरलाल को थाना परिसर में बने उसके राजकीय आवास से पकड़ा है.

आरोपी ने परिवादी (वकील) से यह रिश्वत इस वादे के बदले मांगी थी कि वह सरवाना थाने में दर्ज एक प्रकरण में नामजद आरोपियों के अलावा अन्य सह-आरोपितों को मामले में शामिल नहीं करेगा और मुकदमे में सहयोग करेगा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि हेड कांस्टेबल भंवरलाल मामले में अनुसंधान अधिकारी है, और मामले में पक्षपात कर रहा है.  वो मुल्जिमों के वकील से 50,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है.

एसीबी ने जाल बिछाकर रंगे हाथों दबोचा 

इस शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने जाल बिछाया और तयशुदा राशि लेते ही आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया. यह ट्रैप कार्रवाई एसीबी रेंज जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस भुवन भूषण यादव के सुपरवीजन और एसीबी बाड़मेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में की गई.

पूरी टीम ने मौके पर मौजूद रहकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा है. फिलहाल सरवाना थाने में कार्रवाई चल रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी.

Related posts

बेटा गोवा में, पत्नी-बेटी घर पर… अभी तक ASI टीकाराम की मौत से घरवाले हैं अंजान?

Report Times

ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Report Times

दिल्ली की हवा फिर हुई खराब, विजिबिलिटी कम हुई विस्तारा ने डायवर्ट की 18 उड़ानें

Report Times

Leave a Comment