Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशहरियाणा

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में रोष

नारनौल में युवाओं ने किया हंगामा

नारनौल में युवाओं ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने दो छात्र नेता सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  तो वहीं नारनौल में डीसी एसपी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

झज्जर में अग्निपथ चौक पर लगाया जाम

वहीं झज्जर में अग्निपथ को लेकर युवाओं ने छिकारा चौक पर जाम लगा दिया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि हिसार में युवा लघु सचिवालय के बाहर डटे हुए हैं। कई सालों से सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने महम गोहाना स्टेट हाईवे को लाखनमाजरा खंड के गांव बैंसी के बस अड्डे पर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे के बाद लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह, सीआईडी इंचार्ज प्रवेश व बैंसी के सरपंच कृष्ण लाल छाबड़ा ने युवकों को समझाकर जाम खुलवाया।

रोहतक में फूंका सरकार का पुतला

वहीं रोहतक में अग्निपथ योजना के विरोध में एमडीयू के गेट नंबर 2 के बाहर नवीन जयहिंद व किसान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए रोड जाम किया।

जींद में रेल ट्रैक जाम

जींद में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं में रोष बना हुआ है। नरवाना में युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। जींद दिल्ली बठिंडा ट्रैक जाम कर युवा ट्रैक पर बैठ गए हैं। वहीं युवा बस स्टैंड की तरफ भी कूच कर रहे हैं भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

रतिया में रोड जाम

केंद्र सरकार की सेना भर्ती में अग्निपथ योजना के विरोध में रतिया में छात्र संगठनों ने रोष मार्च निकालते हुए संजय गांधी चौक पर रोड जाम कर दिया। छात्रों ने कहा कि केंद्र सरकार सेना में भर्ती को लेकर जिस तरह से अग्निपथ योजना लेकर आई है, वह देश की सुरक्षा और युवाओं के लिए पूरी तरह से घातक है।

Related posts

ईद पर मांगी अमन-चैन की दुआ, देश में खुशहाली की दिली दुआ

Report Times

बैरिकेड तोड़कर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान पुलिस से भिड़कर दिखाया अपना गुस्सा, माहौल हुआ गर्म

Report Times

चिड़ावा : चौधरी कॉलोनी के सामुदायिक विकास भवन के पास बना है शिवालय

Report Times

Leave a Comment