चिड़ावा.एडीजे बीना गुप्ता और बीसीएमओ डॉ.संतकुमार जांगिड़ ने सोमवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोर्ट परिसर पहुंचकर जानकारी दी। उन्होंने वायरस के लक्षण और उपचार के बारे में बताया। कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों को सैनेटाइज करने, मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। एडीजे गुप्ता ने अधिकारियों/कार्मिकों, वकीलों और बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोरोना की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करवाने तथा सोशल डिस्टैंस बनाए रखने की बात कही। जिससे की कोरोना महामारी पर नियंत्रण किया जा सके। कार्यक्रम में मास्क, सैनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग मशीन दी गई। इस अवसर पर न्यायिक मजिस्ट्रेट नीतू भारद्वाज, बार अध्यक्ष नवीन झाझडिय़ा, अमित कुल्हरी, लक्ष्मीचंद, सुरेंद्रप्रताप सिंह, वीरप्रकाश झाझडिय़ा, सचिव रोबिन शर्मा, विनोद डांगी उपस्थित थे।
previous post