Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिविरोध प्रदर्शनस्पेशल

नेपाल में प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा, जेन ज़ी प्रदर्शनकारियों ने संसद में लगाई आग

REPORT TIMES : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफ़ा दे दिया है. नेपाल में पिछले दिनों सरकार ने सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी थी जिसका विरोध हो रहा था. देखत-देखते विरोध ने हिंसक रूप ले लिया और प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर पड़े. इस हिंसा की वजह से पिछले दो दिनों के दौरान वहां 21 लोगों की जान चली गई. इसके बाद विरोध और भड़क उठा. नेपाल सरकार ने विरोध बढ़ता देख सोशल मीडिया पर लगा बैन वापस लेने की भी घोषणा की लेकिन प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे की मांग करने लगे. आखिर मंगलवार, 9 सितंबर को दो दिन के प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री ओली और उनकी सरकार के मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

संसद और पूर्व पीएम का घर जलाया

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद और पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर में भी आग लगा दी. कई राजनीतिक दलों के मुख्यालयों को भी निशाना बनाया गया है और तोड़-फोड़ की गई है. मंगलवार को हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. नेपाल की राजधानी काठमांडू की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हैं और वहां सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी भिड़ंत हो रही है. सोशल मीडिया पर बैन का प्रदर्शन भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन में तब्दील हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

जेन ज़ी प्रोटेस्ट

ज़्यादातर प्रदर्शनकारी युवा हैं और इस प्रदर्शन को ‘जेन-ज़ी प्रोटेस्ट’ का नाम दिया गया है. प्रदर्शनकारी आरोप लगा रहे हैं कि एक ओर उनके सामने रोज़गार का संकट है और देश की अर्थव्यवस्था की हालत ख़राब है, वहीं दूसरी ओर कई नेताओं और अमीर लोगों के बेटे सोशल मीडिया पर अपनी शानोशौकत भरी ज़िंदगी का प्रदर्शन करते रहते हैं, जबकि उनकी आमदनी का कोई ज़रिया स्पष्ट नहीं है.

Related posts

यूनिवर्सिटी के मेस के खाने में मिला मरा हुआ चूहा, खाना खाने के बाद बिगड़ी छात्रों की तबीयत

Report Times

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में रचा इतिहास, सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर बनाया खास रिकॉर्ड

Report Times

चार और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, अब तक कुल सात आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

Report Times

Leave a Comment