Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखस्पेशल

चिड़ावा : कॉलेज रोड पर इस शिवालय में विराजते हैं मकरध्वज

चिड़ावा। ये है कॉलेज रोड पर मस्जिद के बिल्कुल पीछे है गोसाइयों का प्राचीन शिवालय। इस शिवालय की स्थापना 200 से भी अधिक साल पहले हुई बताई जा रही है। लेकिन इसमें बना शिवालय और मूर्तियां उससे भी बहुत पुरानी है।

https://youtu.be/rvfG44pQ2sI

ये मूर्तियां और शिवलिंग पहले कोलकाता के पास एक जगह बने मंदिर में थे। वहां चंदन गिरी इनकी पूजा अर्चना करते थे। जब चन्दनगिरी वहां से चिड़ावा आए तो वे ये सभी मूर्तिया और शिवलिंग भी अपने साथ ले आए और यहां राजा से जगह लेकर स्थापित कर दिए। उसके बाद से यहां पूजन शुरू हुआ। फिलहाल चन्दनगिरी की चौथी पीढ़ी के महंत जगदीश गोसाई यहां पूजा करते हैं। इस शिवालय में भगवान शिव, पार्वती, गणेश के अलावा गंगा माता की मूर्ति भी है। वहीं विशेष बात ये है कि शिवालय में हनुमान के साथ उनके पुत्र मकरध्वज भी यहां बिराजे हैं। श्रद्धा, विश्वास की इस ठौर पर एक पीपल का पवित्र वृक्ष भी लगा है। आप भी एक बार यहां जरूर पधारें। कल फिर मिलेंगे एक और नए शिवालय में…..हर हर महादेव

Related posts

गोगाजी का मेला 20 को , मेले को लेकर नगरपालिका ने 27 अस्थायी दुकान की अलॉट

Report Times

Imran Khan’s security : हत्‍या की आशंका पर PM शहबाज शरीफ ने बढ़ाई इमरान खान की सुरक्षा, राज्‍य सरकारों को भी दिए निर्देश

Report Times

परिसीमन के बाद किशनगढ़ बास सीट पर 2008 में कराए गए पहले चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार रहमत सिंह को जीत मिली. जबकि 2013 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर भागीरथ चौधरी यहां से विधायक बने. हालांकि 2018 के चुनाव में बीजेपी यहां पर चुनावी जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी. इस चुनाव में बसपा के दीपचंद को जीत मिली. लेकिन बाद में दीपचंद कांग्रेस के साथ जुड़ गए.

Report Times

Leave a Comment