Report Times
Otherउत्तर प्रदेशकरियरचिड़ावाज्यश्रीश्यामझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

गायत्री शक्तिपीठ का वार्षिकोत्सव:500 महिलाएं सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में हुई शामिल, सब नजर आई एक वेशभूषा में

चिड़ावा। संजय दाधीच

गायत्री तीर्थ शान्ति कुंज के स्वर्ण जयंती व गायत्री शक्ति पीठ चिड़ावा का 15वें वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कबीर टीला मंदिर से कलश यात्रा शुरू होकर विवेकानंद चौक, तिरंगा स्थल, कल्याण प्रभू मंदिर की परिक्रमा करते हुए धाबाईजी का टेकड़ा होते हुए गायत्री माता मंदिर पहुंची।

कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। व्यसन मुक्ति का संदेश देने वाली झांकी भी निकाली गई। रथ में गायत्री की झांकी सजाई गई। इस दौरान गायत्री माता के भजनों व गायत्री मंत्र से भक्तिमय माहौल बना रहा।

कार्यक्रम की सफल बनाने में जिला मार्गदर्शक वैद्य गिरधारीलाल शर्मा, हरिराम वर्मा, बगड़ से मातादीन सैनी, सूरजगढ़ से चीमा के बॉस से भरताराम, हीरवा से सुमेर सिंह, रामजीलाल फोगाट, सत्यनारायण सैनी, गोपीराम सैनी, रामनिवास सैनी, विद्याधर सोनी, सन्दीप हिम्मतरामका, चंद्रपाल, श्यामसुख शर्मा, संजय दाधीच, सांवरमल टेलर सहित गायत्री परिवार के सदस्यों ने सहयोग किया। कार्यक्रम में विद्यानिकेतन स्कूल के छात्र भी शामिल हुए।

प्रवक्ता सन्दीप हिम्मतरामका ने बताया कि 31 मार्च को सुबह 8 बजे से देव पूजन व यज्ञ का कार्यक्रम होगा। एक अप्रैल को सुबह 8 बजे से गायत्री यज्ञ एवं संस्कार कार्यक्रम होगा और शाम को 7 बजे दीप यज्ञ कार्यक्रम होगा। 2 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

Related posts

राजस्थान के सिरोही में हनुमान मंदिर हटने पर बवाल, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

Report Times

राहुल गांधी को ‘रावण’ बता फंस गई BJP! जयपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर केस दर्ज

Report Times

सेही कला के नेत दादा मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ: भगवान विष्णु की सजीव झांकी रही आकर्षण का केन्द्र

Report Times

Leave a Comment