चिड़ावा। प्रशासन की ओर से गांवों में वन महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें पौधे लगाए जा रहे हैं। जिसका शुभारंभ बुधवार को हुआ। केहरपुरा कलां पंचायत में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ उपखंड अधिकारी जेपी गौड़ की देखरेख में हुआ। इस दौरान गांव में पौधे लगाए गए। गिडानिया में भी पौधे लगाए गए। इस मौके पर प्रदीप झाझडिय़ा, विकास अधिकारी शशिबाला, सहायक विकास अधिकारी दारासिंह, राजेश जांगिड़, एइएन मुकेश शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी गुलझारीलाल, कनिष्ठ सहायक राकेश बराला, सरजीत बुगालिया, सुभिता, रणवीर, जिलेसिंह, सफीक अली, शैलेंद्र मान उपस्थित थे।
previous post
next post
राजस्थान: अफसर की टिप्पणी से बढ़ा विवाद, विपक्ष ने सरकार से पूछा- क्या पार्टी देखकर किसानों को मिलेंगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर?