Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानहैल्थ

कर्फ्यू के बीच सीएमएचओ का चिड़ावा दौरा

चिड़ावा। कोविड 19 संक्रमण झेल रहे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेशन के लिए कलेक्टर यूडी खान ने अपील की है। इस क्रम में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सभी बीसीएमओ को जो लोग कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट करने के लिए मोटिवेटर बनाया है। डॉ छोटेलाल ने बताया कि जिले के सभी आठों बीसीएमओ अपने अपने क्षेत्र में पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगो से संपर्क कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि कोविड संक्रमण से गम्भीर हालत में बीमार लोगो को जान बचाई जा सके। सीएमएचओ ने रविवार को चिड़ावा का दौरा किया जहां पर तीन दिन का कर्फ्यू लगा हुआ है। सीएमएचओ ने बीसीएमओ डॉ सन्तकुमार जांगिड़ को प्लाज्मा डोनर तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सुपर स्प्रैडर के कोरोना टेस्ट के सैम्पल लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कलेक्टर यूडी खान ने अपील की है कि चिड़ावा के सभी दुकानदार, दवा विक्रेता, फल व सब्जी विक्रेता, दूध वाले, गैस एजेंसी वाले, पेट्रोल पंप वाले, ठेले वाले कॉरोना जांच के बाद ही प्रतिष्ठान खोले। वहीं प्लाज्मा डोनेशन को लेकर डॉ.छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि झुंझुनूं शहरी क्षेत्र में पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर एवं शेष क्षेत्र में सभी बीसीएमओ मोटिवेटर बनकर प्लाज्मा डोनर तैयार कर रहे हैं। इस दौरान चिड़ावा सीएचसी इंचार्ज डॉ. कर्णसिंह ओला भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

R.R गोल्ड टेस्टिंग सेंटर का भव्य शुभारंभ

Report Times

विधायक निवास पर नए जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा का किया अभिनंदन : विधायक चंदेलिया कांग्रेस में रहकर पार्टी विरोधी गतिविधियों में सक्रिय कार्यकर्ताओं पर गरजे

Report Times

कुछ देश आतंकियों की मदद करते हैं, कुछ होते हैं अड़ंगेबाज… आतंकवाद पर PM मोदी ने पाकिस्‍तान, चीन को खूब सुनाया

Report Times

Leave a Comment