Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

पुत्र की शादी में नहीं लिया दहेज, उल्टा बहू को मुंह दिखाई में दी गाड़ी ; रतेरवाल परिवार के शादी समारोह में अनूठा उदाहरण

REPORT TIMES 
चिड़ावा। रतेरवाल सीड्स के संचालक कृष्ण कुमार शर्मा ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुए अपने पुत्र धीरज कुमार की शादी में किसी प्रकार का दहेज नहीं लिया तथा इसके उलट जब बहू अदिति शर्मा घर में आई तो कृष्ण कुमार शर्मा व उनकी पत्नी रेनू शर्मा ने बहू को मुंह दिखाई के रूप में टाटा हैरियर गाड़ी उपहार स्वरूप प्रदान की।
रतेरवाल परिवार से रेनू शर्मा ने बताया कि उन्होंने बहू अदिति को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करते हुए यह उपहार दिया है ताकि समाज में एक नई परंपरा की शुरुआत हो और बेटी-बहू में भेदभाव, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों का अंत हो।
दूसरी ओर बहू अदिति भी मां जैसी सास पाकर बहुत खुश नजर आई तथा उपहार में गाड़ी मिलने पर सास-ससुर को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि 4 नवंबर को हुए शादी समारोह में कृषि विभाग के उपनिदेशक कृषि विस्तार डॉ. राजेंद्र लाम्बा, आत्मा परियोजना के उपनिदेशक डॉ. रामकरण सैनी, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़, कृषि विभाग के झुंझुनू सहायक निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां, कृषि विभाग के चिड़ावा सहायक निदेशक डॉ. धर्मवीर डूडी, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, सहदेव सिंह, उमेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों व अधिकारियों ने भाग लिया।
Advertisement

Related posts

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, अंबाला कोर्ट में सरेंडर की थी तैयारी

Report Times

भारत ने पीओके के जरिए परियोजना में तीसरे देशों को शामिल करने के लिए चीन, पाक की खिंचाई की

Report Times

केजरीवाल मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, आतिशी को वित्त और रेवेन्यू विभाग का भी जिम्मा

Report Times

Leave a Comment