Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के नए कार्यालय का शुभारंभ

चिड़ावा। संजय दाधीच

Advertisement

पंचायत समिति परिसर में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का कार्यालय पंचायत समिति के पीछे वाले हॉल मे एक केबिन में संचालित था, अब इस कार्यालय को मनरेगा कार्यालय के ऊपर वाले कमरे में स्थानांतरित किया गया, जिसका शुभारंभ शुक्रवार को दारा सिंह विकास अधिकारी, ओमप्रकाश गोदारा सहायक विकास अधिकारी ,राजेश कुमार जांगिड़ सहायक विकास अधिकारी एवं प्रभारी एसबीएम, प्रवीण कुमार ब्लॉक समन्वयक एसबीएम, श्यामलाल वालिया डाटा एंट्री ऑपरेटर एसबीएम की उपस्थित किया गया, इस अवसर पर विकास अधिकारी ने बताया कि इस ब्लाक मे इस वर्ष कोविड 19 महामारी के दौरान ग्रामीण जनता को सबसे ज्यादा राहत स्वच्छ भारत मिशन से मिली ,ग्रामीण क्षेत्र में इस वर्ष 1470 परिवारों के घरों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण किया। जिसका भुगतान एक करोड 77 लाख किया गया, 29 मॉडल शौचालय बनाये गए जिसका भुगतान 14 लाख 50 हजार रुपए किया गया। 59 सामुदायिक शौचालय बनाए गए जिनका एक करोड 54 लाख भुगतान किया गया। 8 आंगनवाड़ी सेंटरों में शौचालय बनाए गए जिनका एक लाख 80 हजार भुगतान किया गया। 3 शौचालय स्कूलों में निर्माण किया गया जिसका सात लाख 80 हजार भुगतान किया गया। अब इस वर्ष 490 व्यक्तिगत शौचालय विहीन परिवारो के आवेदन पत्र आये है, जिनका ऑनलाइन स्वीकृति हेतु डाटा अपलोड कर दिया गया है। जिनकी शीघ्र स्वीकृति जारी कर शौचालय निर्माण कराए जाएंगे, प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण होने पर ₹12000 का भुगतान किया जाएगा। प्रत्येक गांव में एक-एक स्वच्छता ग्राही का चयन किया गया है। इस पंचायत समिति में 87 स्वच्छता ग्राही कार्यरत हैं ,जिनको स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जिनको काम के आधार पर मोटिवेशन राशि का भुगतान दिया जाता है। एसबीएम का कार्य इस ब्लाक का अन्य सभी ब्लॉकों से अव्वल हैं, जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कई बार जिला स्तर के अधिकारियों ने स्वच्छ भारत मिशन को चिड़ावा को मॉडल के रूप में मानकर अन्य पंचायत समितियों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। स्वच्छ भारत मिशन में बढ़ते काम को देखते हुए नया कार्यालय स्थापित किया है, जहां पर कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लाक समन्वयक,प्रभारी एसबीएम बैठेंगे ।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पत्रकार गोपाल शर्मा ने प्रताप सिंह खाचरियावास को 20000 वोटों से हराया

Report Times

शिक्षा मंत्री जारी करेंगे 10वीं 12वीं का रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक

Report Times

एक ही सड़क का दो बार उदघाटन.. विधायक मंच से लेकर मीडिया तक को देते रहे सफाई..कहां दो बार नहीं एक बार हुआ उदघाटन

Report Times

Leave a Comment