REPORT TIMES
चिड़ावा। चिड़ावा सिंघाना सड़क मार्ग स्थित बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले 54 वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने बताया कि धरने पर सभी जाति और समाजों के लोग आ रहे हैं और किसानों के साथ पेयजल के लिए नहर की मांग को जायज बताते हुए धरने पर बैठ रहे हैं।
बराला ने धरने को संबोधित करते ही किसान तबके व आम नागरिकों से आह्वान किया कि 26 फरवरी को चिड़ावा में आम सभा की जाएगी। इस सभा में सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और शेखावाटी क्षेत्र के लिए सिंचाई के पानी के लिए जारी नहर आन्दोलन को सफल बनाने में सहयोग कर मजबूती प्रदान करें। धरने को तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि हक के लिए लड़े बिना बात नहीं बनेगी। जब जब किसान जगा है सरकारों की तो बात ही क्या है राजाओं के राज भी चले गए। वहीं धरने पर लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, जगराम योगी, बनवारीलाल, सतपाल चाहर, शीशराम, प्रभुराम, कपिल, राजवीर, सुमन लुहार, कलावती लुहार, राजु लुहार, कैलाश, मोहरसिंह जाखोद, हरिसिंह वेदी, बनवारी झाबर, महेश, सौरभ, करण जयसिंह, महेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
Advertisement