- बावलिया बाबा के जन्मदिवस से शुरू हुई बावलिया बाबा दर्शन श्रृंखला में आज हम आपको दर्शन करा रहे हैं बाबा के समाधि के पास गुजरने वाले रास्ते पर ही आगे बने बावलिया स्थलबाबा धाम के।
इस धाम की स्थापना वर्ष 2009 में 16 अप्रैल को मंगलनाथ महाराज के सानिध्य में प्रभुदयाल पुजारी परिवार ने करवाई। मन्दिर में बाबा की करीब सवा तीन फुट ऊंची मूर्ति लगी हुई है। सालभर भक्त यहां आते हैं।