परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के जन्मदिवस से लेकर उनकी पुण्यतिथि के मध्य रिपोर्ट टाइम्स आपको करा रहा बाबा की अलग-अलग मूर्तियों और उनके मंदिरों के दर्शन। बावलिया बाबा दर्शन की श्रृंखला में आज हम आपको करा रहे हैं गणेश लाट पर लगी बाबा की मूर्ति के दर्शन। गोगाजी मन्दिर प्रांगण में बाबा बावलिया के समाधिस्थल के पास ही बाबा के कृपापात्र बिरला परिवार की बाबा के जाने के बाद भी आस्था बनी रही।

बाबा की स्मृति में जुगल किशोर बिरला ने समाधि स्थल के पास स्मृति स्तूप बनवाया और इस लाट पर पत्थर पर उकेरी गई बाबा की आभाषित मूर्ति को भी लगाया गया । इसका निर्माण विक्रमी संवत 1999 में किया गया। ये लाट बिरला के बाबा के प्रति अथाह स्नेह और भक्ति की साक्षात गवाही दे रही है। अब दीजिए इजाजत….डडडड
