चिड़ावा शहर में नगर देव के रूप में पूजित बावलिया बाबा के जन्मदिन से उनकी पुण्यतिथि तक हम चला रहे है एक विशेष श्रृंखला बावलिया बाबा दर्शन। इसी के तहत आज हम आपको लेकर आए हैं मावण्डिया की ढाणी की ओर जाने वाले रास्ते के कोने पर बने चार मरुआ कुएं पर। यहां पर जनवरी 2017 में बावलिया बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई। चौधरी कॉलोनी निवासी भक्तों और दुकानदारों की मदद से ये मूर्ति स्थापित करवाई। बाबा बावलिया के बिल्कुल पास स्थापित शिवलिंग व शिव परिवार की स्थापना भी बावलिया बाबा के यहां स्थापित होने के बाद शिवालय की स्थापना हुई। ऐसे में यहां भगवान शिव के अनन्य भक्त रहे बाबा को भगवान शिव का सानिध्य भी मिला है। बावलिया बाबा की मूर्ति करीब सवा दो फुट है। ये मूर्ति जयपुर से ही बनकर आई है।
previous post
