चिड़ावा। डॉ. राजेन्द्र लमोरिया
विश्व की पांच हजार साहित्यिक हस्तियों में शामिल रहे पत्नी पुराण, आशीर्वाद महाकाव्य जैसी कालजयी रचनाओं के रचियता साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की 7वीं पुण्यतिथि के मौके पर साहित्यकार डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया स्मृति संस्थान की ओर से जरूरतमंदों को 50 कम्बल का वितरण किया गया।
वितरण कार्य में योगेश्वर पचरंगिया, ब्लड डोनर संजय दाधीच, रवि भारतीय, प्रशांत कुमावत, सुमिता शर्मा, अनुज शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, दिव्यांगी शर्मा, पिनांक शर्मा आदि ने सहयोग किया।