Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

IDFC बैंक के पूर्व मैनेजर ने बनाए 10 फर्जी अकाउंट… 55 लाख रुपये का गबन, दिया बड़े ठगी को अंजाम

REPORT TIMES : राजस्थान में बैंक मैनेजर द्वारा एक बड़े ठगी का मामला सामने आया है. जहां बैंक के पूर्व मैनेजर ने फर्जी अकाउंट के जरिए 55 लाख रुपये की ठगी की. वहीं साइबर ठगी का शिकार हुए 33 लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए शातिर बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. वहीं अब इस मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है और इस मामले में अन्य बड़े खुलासे की भी जांच कर रही है.

यह मामला जयपुर ग्रामीण के चौंमू का है जहां पुलिस ने साइबर ठगी और गबन के बड़े मामले का खुलासा किया है. चौमूं थाना पुलिस ने IDFC बैंक चौमूं शाखा के पूर्व असिस्टेंट बैंक मैनेजर शिवा खांडल निवासी रामपुरा डाबड़ी को गिरफ्तार किया है. शिवा खांडल पर आरोपी है कि उसने बैंक से करीब 55 लाख रुपए गबन किये हैं.

फर्जी ट्रांजैक्शन की 33 लोगों ने दर्ज करवाई शिकायत

थाना में  एसआई जालम सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग कर करीब 10 फर्जी बैंक अकाउंट खोले थे. इन अकाउंट्स के जरिए अलग-अलग जगह से ठगी की रकम ट्रांजैक्शन की जाती रही. अब तक 33 लोगों ने विभिन्न थानों और चौमूं थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी.

पुलिस कर रही है संलिप्तता की जांच

शिकायतों में बताया गया कि उनके साथ धोखाधड़ी कर रकम को साइबर फ्रॉड अकाउंट्स में ट्रांसफर किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित की और एसआई जालम सिंह के नेतृत्व में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि शिवा खांडल लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से ठगी और गबन कर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से और पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि इस पूरे मामले में और कौन-कौन शामिल है.

Related posts

उत्तराखंड को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रैन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंंडी

Report Times

सीएम भजनलाल शर्मा ने जलदाय विभाग को दिया तोहफा,11,500 तकनीकी कर्मचारियों का होगा प्रोमोशन

Report Times

पंजाब के बाद राजस्थान भी जाएगा हाथ से, हाईकमान को गहलोत के मंत्री ने चेताया

Report Times

Leave a Comment