Report Times
Otherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थान

चिड़ावा नगरपालिका का 135.52 करोड़ का बजट पास

चिड़ावा। संजय दाधीच

Advertisement

नगर पालिका की बजट बैठक बुधवार को आयोजित हुई। चिड़ावा नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में अध्यक्षता चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी ने की। इस दौरान शुरुआत में ईओ जुबेर खान ने 135.52 करोड़ का बजट पेश किया। जिस पर सभी पार्षदो की सर्व सहमति से बजट पास कर दिया तथा अब बजट की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। चिड़ावा नगर पालिका के उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा ने भी बजट की तारीफ की। बैठक में 40 पार्षदो से 39 पार्षद मौजूद रहे। बैठक में वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा ने पार्क में वृक्षारोपण अधिक करने तथा बजट को शहर के विकास के लिए सार्थक बताया। वार्ड नं. 25 की पार्षद सरिता ने बजट के मुद्दों पर कहा कि शहर के सभी वार्डो में विकास कार्य को मध्यनजर रखते हुए बजट तैयार किया गया है। बजट से वो काफी खुश है। बजट में नगर पालिका का विशेष जोर राजस्व बढ़ाने पर जोर रहा। नगर पालिका भगीनीया जोहड़ में आवासीय काॅलोनी व व्यवसायिक काम्प्लेक्स आदि को लेकर रुपरेखा तैयार कर रही है। बजट में मुख्यतः स्मृति के लिए वन पांच करोड़, कार्यालय भवन व क्वार्टर के लिए 4 करोड़, बिजली लाइन के लिए 50 लाख, सीसी सड़क के लिए 5 करोड़, नाली क्रास के लिए 1 करोड़, 2 करोड़ रुपये सड़क परम्मत तथा नवीनीकरण, वाटर ड्रनेज सिस्टम के लिए 20 करोड़, शहरी सौन्दर्यकरण  के लिए 30 करोड़, पालिका बाजार के लिए 30 करोड़, आवासीय कालोनी विकास के लिए 5 करोड़ का बजट तय किया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

भूल जाना कि तुम्हारी बेटी हूं, पिता से लड़कर आफताब संग निकली थी श्रद्धा; मारपीट पर वापस भी आई थी

Report Times

राजस्थान में 134 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों के तबादले, दो दर्जन उप पंजीयकों को भी बदला, देखिये पूरी लिस्ट

Report Times

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मुआवजा देने की मांग : बारिश में नष्ट हो गई क्षेत्र के किसानों की फसल

Report Times

Leave a Comment