Report Times
Otherगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशहैल्थ

5 साल की सजा सुनाए जाने के बाद तनाव में लालू यादव, शुगर और बीपी बढ़ा, डॉक्टर्स ने बंधाया ढाढ़स

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में पांच वर्ष के जेल की सजा सुनाये जाने के बाद रिम्स में उपचराधीन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव तनाव में हैं, जिससे उनका मधुमेह और रक्तचाप बार-बार बढ़ रहा है और घट रहा है डॉक्टरों ने इसकी जानकारी दी रिम्स में लालू का उपचार कर रहे सात मेम्बरीय डॉक्टर दल के प्रमुख डा विद्यापति ने ‘पीटीआई भाषा’ से वार्ता में बताया कि उन्होंने तनाव में दिख रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री को खामोश चित्त रहने की राय दी है और उनके साथ सभी डॉक्टरों ने उन्हें ढांढ़स भी बंधाया है

Advertisement

20 फीसदी क्षमता से कार्य कर रही है किडनी

Advertisement

विद्यापति ने बताया कि लालू यादव का शुगर लेवल बिना कुछ खाये पिछले कुछ दिनों में 240 से लेकर 160 तक रह रहा है इसी तरह उनका ब्लड प्रेशर 130 से 160 तक रह रहा है उन्होंने बताया कि आज ही प्रातः काल लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर 130 था और शुगर 70 था जबकि दोपहर में उनका बीपी 160 तक पहुंच गया और शुगर भी 240 तक पहुंच गया

Advertisement

उन्होंने बताया कि लालू की किडनी चौथे स्टेज में कार्य कर रही है जिसका सीधा आशय है कि वह 20 फीसदी क्षमता से ही कार्य कर रही है उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके लालू का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और बार बार उनकी जाँच भी की जा रही है लेकिन उन्हें स्वस्थ रहने के लिए खामोश रहना ही होगा

Advertisement

चारा घोटाला के अनुसार डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में गुनाही करार दिये गये राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को यहां की विशेष CBI न्यायालय ने सोमवार को पांच साल के सश्रम जेल और 60 लाख रुपये अपराधाने की सजा सुनायी इसके साथ ही न्यायालय ने इस मामले में 39 अन्य अभियुक्तों को तीन साल से लेकर पांच साल तक की कैद एवं एक लाख से दो करोड़ रुपये तक के अपराधाने की सजा सुनायी है

Advertisement
Advertisement

Related posts

इसरो (ISRO) : 7 अगस्त को नया राकेट एसएसएलवी करेगा लांच

Report Times

शुरू होगी जयपुर से शालीमार के लिए एक स्पेशल ट्रेन:29 मई को आगरा, प्रयागराज, धनबाद के रूट से होकर शालीमार पहुंचेगी

Report Times

चिड़ावा में स्टेट GST टीम की बड़ी कार्रवाई, चार ट्रकों में पकड़ी 13.50 लाख के सामानों की टैक्स चोरी

Report Times

Leave a Comment