Report Times
Otherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

कांग्रेस सेवादल की ‘आजादी गौरव यात्रा’ कल राजस्थान में करेगी प्रवेश, गहलोत-माकन-डोटासरा होंगे शामिल

reporttimes

Advertisement

आजादी के 75 साल पूरे होने पर कांग्रेस सेवादल (Congress Seva Dal) की ओर से ‘आजादी का गौरव यात्रा’ निकाली गई है. 15 अप्रैल को यह यात्रा राजस्थान के रतनपुर बॉर्डर में प्रवेश करेगी. कांग्रेस सेवा दल की ओर से 1171 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली जा रही है, इसमें से सेवादल 707 किलोमीटर की यात्रा राजस्थान में तय करेगी. यही कारण है कि 15 अप्रैल को इस यात्रा के राजस्थान में प्रवेश करने पर डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर में राजस्थान कांग्रेस की ओर से बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस सभा में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने अपने कार्यक्रम जारी कर दिए हैं. प्रदेश प्रभारी अजय माकन गुरुवार 14 अप्रैल को रात 8 बजे जयपुर पहुंचेंगे और 15 अप्रैल को सुबह 9 बजे स्पेशल प्लेन से अजय माकन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा उदयपुर के लिए रवाना होंगे. उदयपुर से तीनों नेता हेलीकॉप्टर के जरिए रतनपुर बॉर्डर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। राजस्थान में यह यात्रा 7 जिलों की 32 विधानसभा से गुजरेगी. जिन जिलों से यह यात्रा गुजरेगी उनमें डूंगरपुर, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, पुष्कर, जयपुर और अलवर शामिल है. इस दौरान सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम तो होंगे लेकिन 15 अप्रैल को रतनपुर बॉर्डर, 9 मई को दूदू और 20 मई को कोटपूतली में बड़ी सभा का आयोजन होगा. ‘आजादी गौरव यात्रा’ के तहत डूंगरपुर के रतनपुर बॉर्डर पर स्वागत सभा का आयोजन किया जाएगा.।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के लिए दिल्ली का मोह छोड़ा, सांसदी से दिया इस्तीफा; खींवसर के विधायक बनकर करेंगे काम

Report Times

मंजू राव का हुआ फर्स्ट ग्रेड टीचर के रूप में सलेक्शन

Report Times

Vastu Tips: अपने पूजा घर से अभी हटा दें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल

Report Times

Leave a Comment