Jhunjhunu SP : मंड्रेला। झुंझुनूं जिला पुलिस अधिक्षक राजर्षि राज ने शनिवार को मंड्रेला थाने का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसपी ने एचएम कार्यालय, मालखाना, महिला डेस्क, बैरिक, मेस का निरीक्षण किया व रिकॉर्डो को देखा तथा थाने में कमियों को दुरुस्त करने व थाने के सभी कार्य कुशलतापूर्वक किए जाने व आधिकारी व थाने के कार्मिकों की ड्यूटी मुस्तैदी से करने हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी ने थाने में जन सुनवाई की तथा समस्याओं को त्विरत, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच करके अधिकारियो को जनता की समस्याओ को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध के संबंध में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसपी ने चिड़ावा सर्किल के पुलिसअधिकारियो की मीटिंग ली। मीटिंग में अपराध की स्थिति की समीक्षा एवं अपराध रोकने के संबंध में चर्चा की गई व लंबित मामलों की शीघ्र जांच करने व महिलाओं तथा बच्चो के खिलाफ होने वालें अपराधो पर विषेश ध्यान देने व ऐसे अपराधों पर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बदमाशों, असमाजिक तत्वों, अवैध कारोबार करने वालो व यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।