Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद: भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी पूर्ण, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष सहित जुटेंगें 300 से ज्यादा वरिष्ठ नेता

REPORT TIMES
फरीदाबाद, 14 जुलाई। हरियाणा प्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र राजू, महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने गुरुवार को प्रशिक्षण स्थल पर व्यवस्थाओं का ज़ायजा लियाप्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों के लिए हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री व इस प्रशिक्षण वर्ग के प्रमुख कैबिनेट मन्त्री मूलचंद शर्माज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्माप्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.ओमप्रकाश अत्रेप्रदेश महासम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक संदीप जोशी,स्थानीय निकाय विभाग के प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरीजिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आरएन सिंह और ज़िले के सभी भाजपा पदाधिकारी कई दिन से कार्यरत हैं और तैयारियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं इस प्रशिक्षण वर्ग के लिए प्रशिक्षण वर्ग के प्रमुख कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मावर्ग सह प्रमुख संदीप जोशी और देवेन्द्र चौधरी द्वारा ज़िले के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई हैं I
आवास व्यवस्था के लिए सोहनपाल सिंह और हरेन्द्र भड़ानासभागार व मंच मूलचंद मित्तल और आरएन सिंहसाउंड व लाइट के लिए पंकज रामपाल व मदन पुजारापंजीकरण/स्वागत के लिए संजीव भाटीबिजली/पानी के लिए अनिल नागर और वीरेंद्र यादवसाज सज्जा के लिए पंकज सिंगलाभोजन के लिए मान सिंह व कुलदीप चोपड़ाशमशेर सिंह भाटियाकमल शर्माटेंट के लिए लखमी चंद भारद्वाज व नीरज मित्तलअतिथि व्यवस्था के लिए राजन मुथरेजा व अजय डुडेजाव्यायाम के लिए बिजेंद्र नेहरा व सज्जन सिंहस्वच्छता के लिए मुकेश अग्रवाल व अनुराग गर्गपरिवहन के लिए रविंद्र त्यागी व हरीश धनखडपार्किंग के लिए रणजीत सेन व अनिल पाथरेकार्यालय व्यवस्था के लिए चिराग गुप्ता व सचिन गुप्तामेडिकल व्यवस्था के लिए मुकेश शर्माफोटोग्राफ़ी के लिए अनिल गुप्तासोशल मीडिया अमित मिश्रा व प्रिया सहगलमीडिया के लिए विनोद गुप्ता और राज मदान को ज़िम्मेदारी दी गई है। 
इनके आलावा अन्य वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ताओं की व्यवस्थाओं में जिम्मेवारियां दी गईं हैं  तैयारियों की समीक्षा करते समय  वेदपाल एडवोकेट ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे। जबकि शिविर के द्वितीय सत्र में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे। हरियाणा भाजपा के‌ सभी विधायकमंत्रीसांसदकेंद्रीय मंत्रीजिला‌‌ अध्यक्षप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित रहेंगे। हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को‌ शिविर के अलग अलग सत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। 17 जुलाई को ग्यारहवें सत्र में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का संबोधन होगा। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष प्रशिक्षण शिविर के आखिरी सत्र को 17 जुलाई को संबोधित करेंगे। प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने अनुभव भी साझा करेंगे। शिविर में हर दिन सुबह की शुरूआत योग के जरिये होगी। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सैद्धांतिकव्यावहारिकविकासात्मकराजनीतिक विषयों पर गहन चर्चा होगी।
Advertisement

Related posts

गुर्जर समुदाय पर BJP का फोकस, PM मोदी आएंगे भीलवाड़ा; 2018 में नहीं बना था एक भी गुर्जर MLA

Report Times

गायों को सवामणि पारोसी

Report Times

पुलिस लवाजमा बावलिया बाबा के आगे नतमस्तक : चोरियों के खुलासे पर विभिन्न संगठनों ने किया पुलिस अधिकारियों का अभिनंदन

Report Times

Leave a Comment