Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीति

कई प्रतिभाओं को मिला सम्मान

REPORT TIMES
चिड़ावा। उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह डालमिया खेलकूद परिसर में मनाया गया। जिसमें विशिष्ट कार्य के लिए काफी लोगों व संगठनों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम सन्दीप चौधरी  थे। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि डीएसपी सुरेश शर्मा, इओ जुबेर खान, कार्यवाहक तहसीलदार संजय खेदड़,  सीआइ इन्द्रप्रकाश यादव, बीडीओ रणसिंह, सीबीईओ कैलाश शर्मा, बीसीएमओ जयपाल लाम्बा थे। संचालन मनोहर जांगिड़, कन्हैयालाल लाठ ने किया। सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विभिन्न संस्थाओं में भी कार्यक्रम हुए। लोहिया सीसैस्कूल में शिक्षाविद् रामसिंह नेहरा ने झंडारोहण किया।
एमडी सीसैस्कूल में संस्था निदेशक सुनील डांगी ने, राजस्थान शिक्षण समूह में शिक्षाविद् श्रीराम थालौर ने, किशोरी इंटरनेशनल में स्वतंत्रता सैनानी सत्यदेव देवरोड ने, जीवनी इंटरनेशनल में निदेशक सांवरमल मील, परमहंस मावि में निदेशक धर्मपाल मिठारवाल, सेंट विवेकानंद पब्लिकस्कूल में अनिल गुप्ता, एसएस कॉलेज में रोहिताश्व रणवां, विवेकानंद पब्लिक सैकंडरी स्कूल में शिवचंद सैनी ने, जेएलके पब्लिक स्कूल में विकास कस्वां ने, केडी पब्लिक स्कूल में बीएल सैनी ने, शेखावाटी डिफेंस एकेडमी में डायरेक्टर राजेश दहिया ने, बौधायन चिड़ावा में निदेशक अमित भास्कर ने, चौधरी डिफेंस एकेडमी में आशीष डांगी ने, ब्लूम डिफेंस एकेडमी में अनिल नेहरा, नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी व इओ जुबेर खान  ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पार्षद निरंजन लाल सैनी, योगेंद्र कटेवा, सत्यपाल जांगिड़, निखिल चौधरी, देवेन्द्र सैनी, गंगाधर सैनी, मुकेश पूनिया सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।

Related posts

शिंजो आबे ने नाना की गोद में बैठकर सुनी भारत की कहानी

Report Times

ट्रांसजेंडर टीचर को स्कूल से निकाला गया था बाहर, SC ने केंद्र-UP-गुजरात सरकार को भेजा नोटिस

Report Times

10 IAS का तबादला, खाटूश्यामजी हादसे में सीकर कलेक्टर पर गिरी गाज

Report Times

Leave a Comment