Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्रमुम्बईस्पेशल

वानखेडे स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन, हिटमैन ने इन 2 खास लोगों से दबवाया बटन

REPORT TIMES : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट को कई शानदार लम्हे दिए हैं. पिछले 18 साल से रोहित ने विश्व क्रिकेट में भारत की शान बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में जब रोहित धीरे-धीरे अपने करियर के आखिरी पड़ाव की ओर जा रहे हैं, उन्हें एक ऐसा सम्मान मिला है जो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट में भी चुनिंदा खिलाड़ियों को मिला है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐतिहासिक वानखेडे स्टेडियम के एक स्टैंड को हिटमैन के नाम समर्पित कर दिया है. शुक्रवार 16 मई को वानखेडे स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हुआ.

शुक्रवार 16 मई को वानखेडे स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हुआ. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने कुछ ही दिन पहले इसका ऐलान किया था कि वो टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इस तरह सम्मानित करना चाहते हैं. MCA की योजना आईपीएल 2025 के मुकाबले के दौरान ऐसा करने की थी लेकिन बीच में ही टूर्नामेंट को रोकना पड़ा था, जिसके चलते ये टल गया. अब MCA ने आखिरकार इसको अंजाम दे ही दिया.

माता-पिता से करवाया उद्घाटन

शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम में MCA ने रोहित के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया. इस दौरान रोहित के साथ उनकी पत्नी और माता-पिता भी शामिल थे. साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, MCA के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार, MCA के मौजूदा अध्यक्ष अजिंक्य नाइक समेत कई अधिकारी और फैंस भी मौजूद थे. खास बात ये है कि स्टैंड से पर्दा उठाने के लिए जिस बटन को दबाना था, वो रोहित ने खुद नहीं दबाया बल्कि अपने माता-पिता के हाथों से इस शुभ काम को सम्पन्न किया.

इस सम्मान को रोहित ने बेहद खास बताया और कहा कि उनके लिए एकदम अलग एहसास होगा, जब इस मैदान पर वो दोबारा खेलने के लिए उतरेंगे. टीम इंडिया के वनडे कप्तान ने कहा, “मैं दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुका हूं लेकिन अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं. इसलिए अभी खेलते हुए मुझे इस तरह का सम्मान मिलना अपने आप में बहुत विशेष है. अभी 21 तारीख को जब मैं मुंबई इंडियंस की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरूंगा तो स्टैंड पर अपना नाम देखना, बहुत खास होगा.”

वानखेडे स्टेडियम में 3 साल में 3 कमाल

इस कार्यक्रम में रोहित के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर का स्टैंड भी समर्पित किया गया. वहींशरद पवार स्टैंड का भी उद्घाटन किया गया. पवार लंबे समय तक MCA के अध्यक्ष रहे थे और यहीं से वो BCCI के अध्यक्ष भी बने थे. उनके कार्यकाल में ही BCCI का मुख्यालय कोलकाता से शिफ्ट होकर मुंबई में आया था. बीते 3 साल में MCA ने लगातार तीसरी बार स्टेडियम में एक खास पहलू जोड़ा है. 2023 में इस स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था. फिर 2024 में उस सीट को विशेष दर्जा दिया गया था, जहां पर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में एमएस धोनी के लगाए विजयी छक्के के बाद गेंद गिरी थी.

Related posts

जया एकादशी कब है? जानें सही तिथि और पारण का समय

Report Times

राजस्थान: सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान, कहा आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य में प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य बीमा कराना हमारा प्रमुख लक्ष्य

Report Times

सिंह समेत 4 राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी

Report Times

Leave a Comment