Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्वागत

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन नरोत्तम सेखसरिया ने किया सेडी का निरीक्षण

REPORT TIMES

Advertisement

चिड़ावा। कौशल व उधमिता विकास संस्थान (सेडी) के परिसर का अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन नरोत्तम सेखसरिया ने निरीक्षण किया। प्रोग्राम मैनेजर श्री अनिल गुप्ता व संस्था प्रधान विष्णु प्रसाद ने स्वागत किया। इस दौरान कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी व महिला उद्यमी समिति के सदस्यों ने वर्तमान उपलब्धियों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। जिसमें उत्पादों के साथ साथ इंडस्ट्री की डिमांड पर आने वाली नई तकनीकों के विषय में बताते हुए प्रायोगिक प्रदर्शन भी करके दिखाया। असिस्टेंट इलेक्ट्रिशन के प्रशिक्षुओं ने 30 सेकंड में एलईडी असेम्ब्लिंग करके दिखाया जो एक लाभर्जन उद्यम बनने जा रहा है।

Advertisement

Advertisement

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन पूरे देश में 35 स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स चला रहा है, जिसमें हर वर्ष हजारों युवाओ को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में सभी सेंटर्स के प्रशिक्षुओं और प्रतिनिधियों को वर्चुअल माध्यम से नरोत्तम सेखसरिया का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस सम्बोधन के दौरान प्रशिक्षुओं ने अपने अनुभव साझा किए व चेयरमैन ने सभी को अपने जीवन से जुड़े शिक्षाप्रद विचार साझा करते हुए

Advertisement

Advertisement

उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में अपने करिअर को एडवांस लेवल तक लेकर जाने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसअवसर पर सेखसरिया परिवार से अनुज सेखसरिया, पुलकित सेखसरिया , डायरेक्टर बीएल गग्गर, यश बूबना, गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया कॉलेज के सचिव सुंदरलाल, अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट रवि नायसे, चंद्रकांत कुंभानी, जनरल मैनेजर मनोज अग्रवाल, राधिका बियानी व डीजीएम एचआर जीशा वरगीस आदि मौजूद रहे। नरोत्तम सेखसरिया ने चिड़ावा टीम को वर्ष 2020-21 का बेस्ट सेडी अवॉर्ड प्रदान किया गया। संस्था प्रधान विष्णु प्रसाद ने आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Advertisement

Related posts

झुंझुनूं : सीएमएचओ ने किया सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण,

Report Times

अरड़ावता के सरकारी स्कूल में भामाशाहों का सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

Report Times

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Report Times

Leave a Comment