Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

योगी का निर्देश, मेडिकल कालेज और यूनिवर्सिटी का निर्माण समय से हो

REPORT TIMES

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ये स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कालेज और विश्वविद्यालयों का निर्माण तय समय से पूरा होना चाहिए और इसके लिए धन की कमी शासन की तरफ से नहीं होने दी जाएगी। सी एम बुधवार को लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित एवं प्रस्तावित विविध निर्माण परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़ी निर्माण परियोजनाओं की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करी जाए और ड्रोन की सहायता से परियोजना स्थल का भौतिक निरीक्षण भी किया जाए और इसकी रिपोर्ट तत्काल विभागीय मंत्रियों को दी जाए। प्रोजेक्ट मैनेजर को हमेश साइट पर ही रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी जगह पर मैनपावर की कमी हो रही हो तो तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त मैनपावर की व्यवस्था करी जाए और इस पूरे मामले में यदि कहीं कोई समस्या आ रही हो तो उसकी जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय को तुरंत करी जाए।

Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक जनपद एक क मेडिकल कॉलेज के संकल्प के साथ राज्य सरकार लगातार आगे बढ़ रही है इसलिए सभी मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द क्रियाशील किया जाए।सीएम ने स्पीड ब्रेकर निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि स्पीड ब्रेकर टेबल टॉप हों और उनका निर्माण करते समय लोगों की सुविधा का ध्यान भी रखें।बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, मरीजों को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अभी नहीं तो कभी नहीं…कोहली-रोहित के पास टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का आखिरी मौका!

Report Times

राजस्थान में चरम पर पहुंची ठंड, 22 जिलों में शीतलहर; 19 जनवरी के बाद मिल सकती है राहत

Report Times

कोष, उपकोष व पेंशन विभाग बन्द करने का आदेश वापस लेने की मांग, पेंशनरों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment