Report Times
politics

दिल्ली: आज करेंगे पीएम मोदी रोड शो, इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक जाम

दिल्ली में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होने वाला है। इस रोड शो की वजह से कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम रहेगा। कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में उन सड़कों की सूची जारी की गई है, जिन पर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक रहेगा।

ये रास्तो पर न जाए 

16 जनवरी को यानि आज प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। इस के पहले एक रोड शो का आयोजन किया गया है। यह रोड शो पटेल चौक से संसद मार्ग जयसिंह रोड जंक्शन तक होगा, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी हिस्सा लेंगे। रोड शो दोपहर करीब तीन बजे शुरू होगा।

ये सड़कें बंद रहेंगी- जनपथ से संसद मार्ग, रेल भवन से संसद मार्ग, जंतर-मंतर रोड, बंगला साहिब लेन।

इन जंक्शनों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा – रेल भवन, गुरुद्वारा रकाब गंज, गोल डाक खाना, जंतर मंतर रोड जंक्शन, संसद मार्ग जंक्शन, केजी मार्ग जंक्शन।

यहां भारी ट्रैफिक होगा- अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जयसिंह रोड जीपीओ तक दोनों कैरिजवे), पार्लियामेंट स्ट्रीट, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से पार्लियामेंट स्ट्रीट), रफी मार्ग (रेल भवन से पार्लियामेंट स्ट्रीट), जंतर-मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग, बंगला साहिब लेन।

ज्ञात हो कि आज दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक इन सड़कों पर यातायात बंद रहेगा।

Related posts

राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बयान

Report Times

विप्र फाउंडेशन तहसील चिड़ावा ने नई कार्यकारिणी की घोषणा

Report Times

भाजपा और आरएसएस कर रही है मुसलमानो पर जुल्म : डॉक्टर बर्क

cradmin

Leave a Comment