Report Times
CRIME

बिहार: रोहतास में बौखलाए प्रेमी ने 16 साल की लड़की को मारी गोली, गिरफ्तार

बिहार: रोहतास जिले के बघेला पुलिस चौकी क्षेत्र के सियावक गांव में शनिवार देर शाम एक 16 वर्षीय लड़की को उसके प्रेमी ने गोली मार दी, जब वह अपनी बहन के साथ शौच के लिए गई थी। घायल युवती की रविवार को सदर अस्पताल से इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के दौरान मौत हो गयी।

Advertisement

मृतका की पहचान गांव के बथान टोला के दशरथ सिंह यादव की पुत्री हीरामुनी कुमारी के रूप में हुई।

Advertisement

घटना उस समय हुई जब किशोरी खेत की ओर गई हुई थी। बाइक पर सवार गांव के दो युवकों ने युवती को रोका और जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। लड़की ने मना किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। युवकों ने देसी पिस्टल निकालकर हीरामुनी पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

Advertisement

गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। परिजन घायल बच्ची को तत्काल नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement

घायल बच्ची को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था उसी दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

एसडीपीओ सासाराम संतोष कुमार राय ने बताया कि साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। परिजनों के अनुसार आरोपी अक्सर बथान टोला आता-जाता था और अपनी बेटी से छेड़खानी करता था। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। पीड़िता के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, अभी आरोपी की उम्र का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रोहित गोदारा ने बिज़नेसमैन को दी धमकी 2करोड की मांग

Report Times

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

Report Times

कोटा में दो दिन में तीसरा सुसाइड, दो कोचिंग स्टूडेंट के बाद अब कोचिंग टीचर की मौत

Report Times

Leave a Comment