Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्ममंड्रेलामेडीकल - हैल्थराजनीतिस्पेशल

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया, रक्तदान किया

REPORT TIMES
चिड़ावा। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस को राज्य भर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मंड्रेला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सरकारी अस्पताल में किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल ने किया। भाजपा नेता पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस दौरान मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह ,प्रधान पिलानी बिरमा रायला, पूर्व सरपंच नीति राज सिंह, तिगियास सरपंच चरण सिंह ,रोहिताश धागड़ पंचायत समिति सदस्य चिड़ावा,
जगदीश सैनी पूर्व सरपंच, फारूक नेता, पवन योगी, रामानंद कस्वा,  पूर्व उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा यादवेंद्र सिंह राठौड़ ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद सिंह निर्माण, संदीप रायला,पूर्व कृषि उपज मंडी सदस्य सरदारा राम, लुकमान, रिढमल पीटीआई ,बनवारीलाल पंच ,किशोरीलाल पंच, संजय रायका पूर्व सरपंच मनफरा,उप सरपंच मानसिंह बोला,विकास पूनिया सरला पाठ शाला,संदीप सैनी,देवीलाल सैनी,अंकित कुमार,अनिल कुमार, रिड़मल काजला,पवन योगी,बनवारीलाल लुहार,दिनेश शर्मा,रणवीर बेनीवाल,दीपचंद धत्तरवाल,डॉ योगेश जाखड़ा सहित आदि बड़ी संख्या में  स्थानीय वासिंदे मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक 97 यूनिट रक्तदान संग्रहित हो गया था।रक्त दाताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
Advertisement

Related posts

प्रियंका की एंट्री के बाद और बिगड़े हालात 8 साल में 400 से ज्यादा नेताओं ने छोड़ा ‘हाथ’,

Report Times

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में इतनी आतंकवादी ढेर

Report Times

राजस्थान: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बसपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जानिए किन्हें किस सीट से उतारा

Report Times

Leave a Comment