Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशकरियरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिस्पेशल

पति-पत्नी की तकरार का किस्सा पहुंचा CM दफ्तर, सफाई देने पहुंचीं PCS अफसर ज्योति

REPORT TIMES

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित PCS ज्योति मौर्य पति से चल रहे विवाद के मामले में मुख्यमंत्री ऑफिस लोकभवन में पेश हुईं. उन्होंने एसीएस देवेश चतुर्वेदी के समक्ष अपना पूरा पक्ष रखा और पूरे प्रकरण में सफाई दी. ज्योति मौर्या की पेशी उनके पति आलोक मौर्या की शिकायत पर हुई है. आलोक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की जांच नियुक्ति विभाग ने शुरू की है.इस जांच की अगुवाई वरिष्ठ आईएएस एसीएस देवेश चतुर्वेदी कर रहे हैं. बता दें कि ज्योति मौर्या दो दिन से कहीं गायब थीं. वह बरेली स्थित अपने सरकारी आवास पर भी दो दिन से नहीं आईं. PCS ज्योति मौर्य इस समय बरेली के सेमी खेड़ा चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं.

वहीं उनके पति आलोक मौर्या की भी कोई खबर नहीं मिल रही थी.इसी बीच खबर आई कि पति की शिकायत के आधार पर हो रही जांच में ज्योति मौर्या शामिल हो गई हैं. इसके लिए वह लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक ज्योति मौर्या ने अपने पहुंचने से पहले ही लोकभवन में अपनी पेशी की सूचना दे दी थी. इसकी वजह से मामले की जांच के तहत पूछे जाने वाले सवाल पहले से तैयार रखे थे.बताया जा रहा है कि एसीएस देवेश चतुर्वेदी के सामने ज्योति मौर्या करीब आधे घंटे तक रहीं. इस दौरान उन्होंने एसीएस द्वारा पूछे गए सवालों के तो जवाब दिए ही, अपनी ओर से लिखित बयान भी दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने पति द्वारा लगाए गए ज्यादातर आरोपों का खंडन करते हुए खुद को बेकसूर और खुद पीड़ित होने की बात कही है.

Related posts

फागोत्सव समिति ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

Report Times

टूटे घर के बाहर गैस-चूल्हा लिए बैठी है पेशाब कांड वाले प्रवेश की पत्नी, बोली- दो दिन से बच्चे भूखे हैं

Report Times

राजस्थान में मानसून की मेहरबानी, 10 साल में रिकॉर्ड बारिश, नदियां-तालाब उफान पर

Report Times

Leave a Comment