Report Times
BusinessOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Share Market: ऑटो स्टॉक की बदौलत बाजार में आयी तेजी, कई रिकॉर्ड टूटे, सेंसेक्स-निफ्टी हरे के निशान के साथ बंद

Reporttimes,in

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिली. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में आयी हरियाली बाजार बंद होने तक कायम रही. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.64 प्रतिशत यानी 476.12 अंकों की तेजी के साथ 74,724.34 पर था. जबकि, निफ्टी 0.65 प्रतिशत यानी 147.25 अंक उछलकर 22,660.95 पर बंद हुआ. आज कारोबार में 4047 कंपनियों ने ट्रेड किया. इसमें 1881 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. जबकि, 2031 कंपनियों के शेयर नुकसान में बंद हुए. 135 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.

Sensex3

कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

बाजार की तेजी के बीच, बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर आठ कंपनियों के स्टॉक नुकसान में रहे. जबकि, 22 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी पर आईटी और पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली. इसके अलावे, ऑटो 457 अंक, बैंक 103 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल 283 अंक और ऑयल एंड गैस 166 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी पर आज आयशर मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्र, एसबीआई लाइफ, जेएसडब्लू स्टील और एनटीपीसी के स्टॉक टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, अदाणी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, विप्रो और सन फॉर्मा के शेयर टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए.

Related posts

ज्वेलर्स की दुकान से 37 ग्राम सोना लेकर भागा नौकर:मालिक ने मशीन पर कटाई करवाने भेजा था

Report Times

चिड़ावा : खेमू की ढाणी में लगाए पौधे

Report Times

राष्ट्रपति शासन लगाना है तो केंद्र सरकार पर लगाएं… TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों कहा ऐसा?

Report Times

Leave a Comment