Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानस्पेशल

लोहार्गल से डाक कावड़ लाए कावड़िए : गौशाला रोड स्थित शिवालय में पवित्र जल से किया शिव का अभिषेक

चिड़ावा। शहर की गौशाला रोड स्थित शिवालय इन दिनों बोल बम ताड़क बम के जयकारों से गूंज रहा है। शिवालय में शिव के प्रति असीम आस्था रखने वाले श्रद्धालु दिनभर आ रहे हैं और शिव को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर यहां शिव के अलबेली भक्तों की एक टोली इस श्रावण माह के विशेष अवसर पर लोहार्गल के विश्व प्रसिद्ध कुंड से पवित्र जल की कावड़ लेकर चिड़ावा पहुंची।
कावड़ियों ने अल सुबह लोहार्गल से कावड़ उठाई और भागते हुए डाक कावड़ लेकर दोपहर तक चिड़ावा तक का सफर तय किया। इस पूरे प्रकल्प में करीब 30 कावड़ियों का जत्था शामिल रहा। चिड़ावा पहुंचकर लोहार्गल के पवित्र जल से शिव का अभिषेक मंत्रोच्चार के मध्य किया गया। वहीं सभी ने सामूहिक महा आरती भी की। वहीं पिछले कई वर्षों से देश के अलग अलग भागों से पवित्र जल लेकर शिव का अभिषेक करने वाले प्रमोद कुमार शर्मा भी लोहार्गल से कावड़ लेकर पहुंचे और शिव को जल समर्पित कर शिव आराधना की।  इस दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा।

Related posts

विधायक कंवरलाल मीणा की सदस्यता पर विधानसभा अध्यक्ष ने दिया जवाब, कहा- विधिक राय पर होगा तत्काल निर्णय

Report Times

सनातन बोर्ड के गठन का प्रस्ताव पारित, लेकिन अखाड़ों-शंकराचार्यों ने किया किनारा

Report Times

‘गजनी 2’ आ रही है? ‘सिकंदर’ वाले डायरेक्टर के साथ आमिर खान फिर करेंगे काम

Report Times

Leave a Comment