चिड़ावा। शहर की गौशाला रोड स्थित शिवालय इन दिनों बोल बम ताड़क बम के जयकारों से गूंज रहा है। शिवालय में शिव के प्रति असीम आस्था रखने वाले श्रद्धालु दिनभर आ रहे हैं और शिव को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। इधर यहां शिव के अलबेली भक्तों की एक टोली इस श्रावण माह के विशेष अवसर पर लोहार्गल के विश्व प्रसिद्ध कुंड से पवित्र जल की कावड़ लेकर चिड़ावा पहुंची।

कावड़ियों ने अल सुबह लोहार्गल से कावड़ उठाई और भागते हुए डाक कावड़ लेकर दोपहर तक चिड़ावा तक का सफर तय किया। इस पूरे प्रकल्प में करीब 30 कावड़ियों का जत्था शामिल रहा। चिड़ावा पहुंचकर लोहार्गल के पवित्र जल से शिव का अभिषेक मंत्रोच्चार के मध्य किया गया। वहीं सभी ने सामूहिक महा आरती भी की। वहीं पिछले कई वर्षों से देश के अलग अलग भागों से पवित्र जल लेकर शिव का अभिषेक करने वाले प्रमोद कुमार शर्मा भी लोहार्गल से कावड़ लेकर पहुंचे और शिव को जल समर्पित कर शिव आराधना की। इस दौरान भक्तिमय माहौल बना रहा।