Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरलहरियाणा

शहीद की बेटी का CRPF के जवानों ने किया कन्यादान

जींद। रिपोर्ट टाइम्स।

हरियाणा के जींद का एक छोटा सा गांव छातर… यहां रहने वाले CRPF के जवान सतीश कुमार साल 2015 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे. 9 साल बाद जब उनकी बेटी की शादी हुई तो CRPF के जवान गांव पहुंचे. उन्होंने सतीश कुमार की बेटी का कन्यादान किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. जिसने भी इस वीडियो को देखा वो भावुक हो उठा.

इंटरनेट पर यूजर्स CRPF के जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जवानों का कहना था कि सतीश कुमार उनके साथी थे. वो कभी भी उनकी शहादत को नहीं भुला सकते. सतीश की बेटी को पापा की कमी न खले इसलिए CRPF के जवानों ने उसका कन्यादान किया. वीडियो में दिख रहा है कि शहीद की बेटी निशा की शादी में कई CRPF जवान मौजूद हैं. दुल्हन और दूल्हा सोफे पर बैठकर अपने शहीद पिता की तस्वीर पकड़े हुए हैं. दूल्हा-दुल्हन के पीछे खड़े जवान उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. शादी में मौजूद सभी लोगों की आंखें भी उस वक्त भर आईं जब उन्होंने कन्यादान का दृश्य देखा.

जानकारी के मुताबिक, सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीद हो गए थे. वह उचाना के छातर गांव के रहने वाले थे. शनिवार को शहीद सतीश कुमार की बेटी निशा की शादी हुई. वधू पक्ष की ओर से सीआरपीएफ जवानों ने ही बारात का जोरदार स्वागत किया. सीआरपीएफ अफसर ने पिता का फर्ज निभाते हुए कन्यादान किया और पूरे गांव ने अपनी बेटी को आशीर्वाद देकर विदा किया. शहीद सतीश की बेटी को शादी में अपने पिता की कमी महसूस न हो, इसकी जवानों ने पूरी कोशिश की. ग्रुप सेंटर सोनीपत से डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल, अस्सिटेंट कमाडेंट कृष्ण कुमार और अन्य जवान पहुंचे थे.

 

Related posts

केडबरी चॉकलेट में रेंगता हुआ मिला कीड़ा, शख्स ने शेयर किया वीडियो, कंपनी ने कही ये बात

Report Times

क्या वैष्णो देवी में नहीं बनेगा रोपवे? 4 दिन से पालकी वालो की हड़ताल

Report Times

न माया मिली न राम… उपचुनाव में ये 5 दलबदलू रहे खाली हाथ

Report Times

Leave a Comment