Report Times
CRIMElatestOtherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

दिल्ली में अफ्रीकी मूल की महिला को सड़क पर सरेआम पीटता रहा पति

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

दिल्ली से एक विदेशी महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जहां महिला को किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही बीच सड़क पर पीटा. इसके साथ ही उसके दोस्तों ने भी उसके साथ खुलेआम मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला खराब हालत में सड़क पर पड़ी हुई नजर आ रही है, जिस महिला के साथ मारपीट की गई वह अफ्रीका से है.

दो दिसंबर को दिल्ली की निहाल विहार पुलिस को हत्या से जुड़ी एक कॉल मिली, लेकिन असल में ये कॉल किसी कत्ल के लिए नहीं की गई थी. ये कॉल एक अफ्रीकी महिला के लिए की गई थी, जिसकी उम्र 45 साल है. उसके लिए कॉल पर जानकारी दी गई कि उसे उसके पति ने किसी विवाद को लेकर उसे खूब पीटा. यही नहीं महिला को उसके पति के साथ-साथ उसके दोस्तों ने भी मारा. उन्होंने बीच सड़क पर महिला पर लात घूंसे बरसाए.

सड़क पर अचेत पड़ी महिला

महिला का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. उसमें देखा जा रहा है कि दोस्तों और पति से मारपीट के बाद महिला सड़क पर लेटी हुई है. महिला का हाल देखकर स्थानीय लोगों ने उसके पति को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. अब पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और आरोपी पति और उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि महिला का पति नाइजीरिया से है.

आरोपियों को किया गिरफ्तार

अफ्रीकी महिला के साथ मारपीट के बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इसके बाद मारपीट में घायल हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि महिला अब बेहतर है और उसे कल यानी सोमवार को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस मामले को लेकर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Related posts

वैकुंठ एकादशी के दिन जरूर करें ये उपाय, होती है स्वर्ग की प्राप्ति!

Report Times

कराना था बेटे का इलाज, कर दिया पिता का ऑपरेशन… हैरान कर देगी कोटा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की यह लापरवाही

Report Times

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कितने सेकेंड का है शुभ मुहूर्त?

Report Times

Leave a Comment