REPORT TIMES
नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भारत के स्टार पहलवानों का विरोध जारी है. स्टार पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ अप्रैल में दिल्ली पुलिस ने मामला करके जांच भी शुरू की. इस मामले में एक नया अपडेट सामने आ रहा है.2 पहलवानों समेत 4 लोगों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ गवाही दी है. गवाही देने वालों में एक ओलिंपियन, एक कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट, एक इंटरनेशनल रेफरी और एक स्टेट लेवल कोच है. चारों ने कम से कम 3 महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार दिल्ली पुलिस ने 4 राज्यों के 125 लोगों के बयान दर्ज किए और ये चार उन 125 लोगों में से ही हैं.
6 घंटे बाद मिली जानकारी
दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें कम से कम 2 मामले प्रोफेशनल मदद के बदले सेक्सुअल फेवर, 15 मामले यौन उत्पीड़न के हैं. 15 में से 10 मामले गलत तरीके से छूने, छेड़छाड़ के भी हैं. रिपोर्ट के अनुसार शिकायत करने वालों में से एक के कोच ने बताया कि पहलवान ने उन्हें बृजभूषण के बारे में जानकारी घटना के 6 घंटे बाद दी थी.
स्थिति के बारे थी जानकारी
वहीं दोनों इंटरनेशनल पहलवानों ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में पहलवानों के आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें महीनेभर बाद घटना के बारे में जानकारी मिली. दिल्ली पुलिस को गवाही देने वाले नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के रेफरी का कहना है कि टूर्नामेंट के लिए देश विदेश के दौरे के वक्त उन्हें महिला पहलवानों की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती थी.
125 लोगों के बयान दर्ज
बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल ने भारतीय कुश्ती संघ से उन लोगों की जानकारी मांगी है, जो उस टूर्नामेंट में मौजूद थे, जहां कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की घटना हुई.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्पेशल टीम ने 158 लोगों की लिस्ट तैयार की थी और टीम सबूत जुटाने और बयान दर्ज करने के लिए हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड और कर्नाटक गई थी. टीम ने 125 लोगों का बयान दर्ज किया, जिसमें से 4 ने 3 महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की.