Report Times
latestOtherखेलखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशविदेशसोशल-वायरल

विराट कोहली ने आउट होने के बाद खोया आपा, दर्शकों से लड़ने लगे

रिपोर्ट टाइम्स।

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला तो नहीं चला लेकिन वो बार-बार लगातार विवादों की पिच पर जरूर छक्के-चौके लगा रहे हैं. विराट कोहली एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आउट होने के बाद विराट कोहली ने फैंस से ही लड़ाई कर ली. मेलबर्न के मैदान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां विराट कोहली कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस से आक्रामक अंदाज में कुछ बोलते नजर आए.

विराट के विकेट के बाद बवाल

विराट कोहली जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ हूटिंग की. विराट कोहली जैसे ही पवेलियन के अंदर जाने लगे तो उन्हें फैंस ने कुछ कहा जो इस खिलाड़ी को बुरा लग गया. इसके बाद विराट कोहली बाहर वापस आए और लोगों से बहस करने लगे. अगले ही पल वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया और वो विराट को अंदर ले गया.

मेलबर्न में तीसरी बार विवादों में विवाद

मेलबर्न टेस्ट के आगाज से ही विराट कोहली विवाद में फंसे हुए हैं. पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस को कंधा मार दिया था, जिसके बाद इस खिलाड़ी की मैच फीस काट ली गई. इसके बाद फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की तो उन्होंने उनकी ओर मुंह से च्वीइंग गम थूकी और अब विराट कोहली ने आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस की है.

Related posts

यूपी में क्या कमाल कर सकते हैं सचिन पायलट? किन इलाकों में पड़ सकता है असर?

Report Times

गहलोत सरकार में BJP नेता बने आयोग अध्यक्ष, फैसले पर अब पार्टी नेता ही उठा रहे सवाल

Report Times

दिल्ली आबकारी घोटाला: संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ED ने कोर्ट में पेश की 60 पन्नों की चार्जशीट

Report Times

Leave a Comment