Report Times
latestOtherखेलखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशविदेशसोशल-वायरल

विराट कोहली ने आउट होने के बाद खोया आपा, दर्शकों से लड़ने लगे

रिपोर्ट टाइम्स।

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली का बल्ला तो नहीं चला लेकिन वो बार-बार लगातार विवादों की पिच पर जरूर छक्के-चौके लगा रहे हैं. विराट कोहली एक बार फिर विवाद में फंस गए हैं. मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आउट होने के बाद विराट कोहली ने फैंस से ही लड़ाई कर ली. मेलबर्न के मैदान से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जहां विराट कोहली कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस से आक्रामक अंदाज में कुछ बोलते नजर आए.

विराट के विकेट के बाद बवाल

विराट कोहली जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनके खिलाफ हूटिंग की. विराट कोहली जैसे ही पवेलियन के अंदर जाने लगे तो उन्हें फैंस ने कुछ कहा जो इस खिलाड़ी को बुरा लग गया. इसके बाद विराट कोहली बाहर वापस आए और लोगों से बहस करने लगे. अगले ही पल वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव किया और वो विराट को अंदर ले गया.

मेलबर्न में तीसरी बार विवादों में विवाद

मेलबर्न टेस्ट के आगाज से ही विराट कोहली विवाद में फंसे हुए हैं. पहले दिन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कॉन्स्टस को कंधा मार दिया था, जिसके बाद इस खिलाड़ी की मैच फीस काट ली गई. इसके बाद फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की तो उन्होंने उनकी ओर मुंह से च्वीइंग गम थूकी और अब विराट कोहली ने आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस की है.

Related posts

पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी का निधन, ईडी ने अस्पताल ले जाकर करवाई थी आखिरी मुलाकात

Report Times

समरावता थप्पड़कांड की जांच को अफसर पहुंचे, कलेक्टर-अधिकारी घंटों बैठे लेकिन गांव लोगों ने किया बॉयकॉट

Report Times

शादी से कर दिया इनकार नाबालिग ने मौत को गले लगाया

Report Times

Leave a Comment